मिल्कीपुर-फैजाबाद। खंडासा थाना क्षेत्र के डीली सरैया जगन्नाथ भटपुरा गांव में 19 वर्षीय किशोरी ने घर के बाहर आम के बगीचे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थानाध्यक्ष खंडासा अवनीश कुमार चैहान ने बताया कि 4/5 अगस्त की रात लगभग 3रू30 बजे के आसपास मृत बालिका के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना फोन पर दी इसके बाद घटनास्थल जगन्नाथ भटपुरा डीली सरैया में पहुंच कर पुलिस ने घर के बाहर बगीचे में आम के पेड़ से लटक रहे शव को नीचे उतरवाया तथा उसका पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगन्नाथ भटपूरा डीली सरैया निवासी रामयज्ञ की 19 वर्षीय पुत्री रूबी रात में करीब 3.30 बजे घर से टॉर्च लेकर शौच के बहाने से बाहर निकली थोड़ी ही दूर पर स्थित बगीचे में उसने दुपट्टे से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली रूबी को देर होता देख जब परिजन उसे ढूंढने निकले तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे परिजनों ने तुरंत प्रकरण की सूचना पुलिस को दी घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
आम के बगीचे में किशोरी ने लगाई फांसी, मौत
6
previous post