बड़ी बहन की ससुराल से भाई के साथ साइकिल से जारी थी अपने घर
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के मेहंदौना तिराहे पर भाई के साथ साइकिल से अपने घर जा रही 18 वर्षीय किशोरी की ट्राली के चक्के के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची बारून चैकी पुलिस ने आनन फानन में घायल किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया अस्पताल के डॉक्टरों में बालिका को मृत घोषित कर दिया।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के रनापुर पूरे बदल निवासी माला यादव पुत्री स्व. त्रिभुवन यादव अपने भाई शिव शंकर यादव के साथ साइकिल से अपनी बड़ी बहन की ससुराल मोहद्दीपुर गई थी वहां से वह अपने भाई के साथ साइकिल से सोमवार को अपने घर वापस लौट रही थी। बारुन चैकी क्षेत्र स्थित मेंहदौना तिराहा के पास पहुंची थी कि ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी लादकर पीछे से गहनागन मेला जा रहे ट्रैक्टर चालक ने तेज टक्कर मार दिया जिस से साइकिल चला रहा भाई सड़क के किनारे गिर गया और साइकिल पर बैठी उसकी बड़ी बहन माला सड़क पर जा गिरी जिसके सिर के ऊपर ट्राली का चक्का चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान की खिहारन राजकुमार यादव ने बारून चैकी पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही चैकी के सिपाही जितेंद्र कुमार सरोज उर्फ जीतू मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों के मदद से आनन-फानन में घायल बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल बालिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बालिका के शव को पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इनायत नगर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अच्छेलाल सरोज ने बताया कि मामले में फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।