(सी.एम. यादव)
मसौधा-फैजाबाद। थाना पूराकलंदर में तैनात उप निरीक्षक देवेश त्रिपाठी राष्ट्रीयता की अलख जगा रहे और देश के बलिदानियों की गौरव गाथा से सभी को अवगत कराते हुए देश प्रेम की भावना जागृत कर रहे हैं सोमवार को सब इंस्पेक्टर देवेश त्रिपाठी ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा पहुंचे और प्रार्थना सभा में शामिल हुए तो छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय वंदे मातरम के जय घोष से स्वागत किया ।कॉलेज के प्रधानाचार्य पी एन सिंह एवं छात्रों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर भेंट कर श्री त्रिपाठी का सम्मान किया सभा को संबोधित करते हुए उप निरीक्षक देवेश त्रिपाठी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए बलिवेदी पर चढ़ जाने वाले उन सभी बलिदानियों का हर रोज नमन करना चाहिए उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह आदि अमर सपूतों की गौरव गाथा सुना कर सभी में देश प्रेम की भावना जागृत किया औरअनुशासन का भी पाठ पढ़ाया । विदित हो कि देवेश गरीबों एवं असहायों की खुले मन से मदद करते है इनकी कार्यशैली की चर्चा जोरों पर है। अब आमजनता निर्भीक होकर पुलिस से सीधा सम्बंध स्थापित करने लगी है। सभा को संबोधित करते हुए ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पी एन सिंह ने कहा कि समाज के कुशल संचालन के लिए होनहार कर्तव्यनिष्ठ देशभक्त एवं अनुशासित पुलिस अफसरों की आवश्यकता है। बच्चों में सेवा भाव ,राष्ट्रप्रेम और अनुशासन का भाव भरने के लिए प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सीएम यादव ने किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य उग्रसेन सिंह ,अखिलेश्वर सिंह, राजेश वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा ,प्रदीप वर्मा ,शैलेंद्र यादव ,संतोष कुमार, अनीता पांडे,अनीता पांडे ,शिव बचन, अनीश दुबे, अमरनाथ तिवारी ,दीपिका मिश्रा सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
1