The news is by your side.

जुलूस-ए-मोहम्मदी का अकीदत के साथ किया गया खैरमकदम

फैजाबाद। हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर निकले जलूस-ए-मोहम्मदी का जगह-जगह स्वागत किया गया।
सपा के पूर्व प्रदेश सचिव की अगुवाई में उलेमाओं का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने जलूस के आगे चल रहे उलेमाओं का माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर हिन्दू-मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों ने स्वागत कर आपसी सौहार्द का संदेश दिया। पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने पूरे मुल्क में अमन और चैन का पैगाम दिया था जिसे हर हाल में कायम रखना है। उन्होंने कहा कि कुछ फिरका-परस्ती ताकतें इस मुल्क के अमन-चैन को खत्म करना चाहती हैं लेकिन हिन्दू-मुस्लिम की एकता व भाईचारे को किसी भी कीमत पर फिरका-परस्ती ताकतें अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पायेंगी और हिन्दू-मुस्लिम एकता व भाईचारे को खत्म नहीं कर पायेंगे। इस मौके पर मंसूर इलाही, मोहम्मद असलम, वसी हैदर गुड्डू, जावेद खॉं पानू, संजीत सिंह, रिजवान हसनैन, कामिल हसनैन, शादमान खान, मोहम्मद मुबीन, मोहम्मद जुबेर, तौकीर बब्लू, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद उबेद, मोहम्मद एरार, दानिश, शकील, उमर उबैद, अनवर मास्टर असलम, हसन खान, मोहम्मद शरीफ आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व सांसद डॉ.निर्मल खत्री के नेतृत्व में फैजाबाद कांग्रेस जनों ने जुलूस में शामिल अंजुमनों एवं अखाड़ों जिसकी सदारत मस्जिद टाटशाह के इमाम मौलाना शमशुल कमर व मुफ़्ती मुईनुद्दीन कर रहे थे का खैरमकदम व इस्तक़बाल कर उन्हें जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की गई। इस अवसर पर अंजुमन व अखाड़ा द्वारा डॉ निर्मल खत्री का साफा पहनाकर एवं बिल्ला लगाकर इस्तक़बाल किया गया। इस मौके पर मुबारकबाद देने वालों में एआईसीसी सदस्य/प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,महानगर कांग्रेस प्रभारी सुनील पाठक, पीसीसी सदस्य/प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ,जिला महासचिव अकबर अली मेजर,वेद सिंह कमल,मुनीर आब्दी,कविंद्र साहनी,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मंशा राम यादव,सचिव मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार सोनकर,युवा नेता अनूप मिश्रा,फ्लावर नकवी,मोहम्मद नौशाद,मोहम्मद रेहान,राज सिंह,सोनू,मोहम्मद जफर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। रूदौली संवाददाता के अनुसार पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश ’ईद मिलाद उन नबी बराबफात’ के पाक मौके पर रोशनी देखने आये हुए लोगो के लिए ’होप फाउंडेशन’ ,रूदौली द्वारा लाजवाब कश्मीरी चाय और नाश्ते की व्यवस्था की टेढ़ी बाजार रोड पर की गई । जिसमें होप फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी मुज़्ज़फर अली उस्मानी संयोजक अज़हर अली उस्मानी सचिव नीरज द्विवेदी , कोषाध्यक्ष फ़राज़ अंसारी,उपाध्यक्ष सुएब भाई संरक्षक वाजिद अली उस्मानी , उस्मानी,इमरान ,व्यपार मंडल के अध्यक्ष हाजी अमानत अली,मोव शारिक, डॉ जावेद, रवि शुक्ला, सिध्मान सिंह मुबास्सिर आदि लोग उपस्थित रहे।
गोसाईगंज संवाददाता के अनुसार बारावफात पर जुलूस कदीमी रास्ते से होता हुआ कटरा के नूरानी जामा मस्जिद पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूसे मुहम्मदी अंजुमन हुजूरी मोहम्मद इकबाल हुसैन मोहम्मद वैस अंसारी डा जावेद अहमद कुरैशी फिरदोस अमीरुला राईन आदि के तत्वावधान में सराय मसजिद हुजूरी से निकाला गया। इस अवसर पर शहर इमाम हाजी अब्दुल हक बकराती ने हजरत मोहम्मद साहब के पवित्र जन्मदिन पर चर्चा करते हुए कहा कि हुजूर के आने से पहले समाज में इतनी बुराइयां फैली हुई थी कि लोग अपने लड़कियों के पैदा होने पर जिंदा दफन कर देते थे। समाज में औरतों का कोई मकाम नहीं था। लेकिन हुजूर के आने के बाद उन्होंने समाज में फैली इस तरह की तमाम बुराइयों को खत्म किया। कहा कि लड़कियां घर की रहमत होती हैं। गोसाईगंज क्षेत्र के मदरसों के हजारों बच्चे हाथों नारे लिखे तख्ती बैनर लिए चल रहे थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.