टीआर में कन्हैया ने उड़ाये फागुनी गुलाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। शहर के पूराबाजार क्षेत्र के ऐमी आलापुर रसूलाबाद में स्थित जनमानस में सुविख्यात टी आर पब्लिक स्कूल में आज होली के पावन पर्व के और सत्रांत अवकाश की घोषणा होने के पूर्व समस्त छात्र छात्राओं ने राधाकृष्ण के साथ धूमधाम से फागुनी त्यौहार का स्वागत किया।विद्यालय की वर्तमान सत्र की आज अंतिम वर्षिक परीक्षा के उपरांत छात्रों को भारतीय संस्कृति के अनुभवयुक्त परिचयात्मक उद्देश्य से परिपूर्ण इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक सिमरन मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का आधार विषय भारतीय संस्कृति का अनुभव और राष्ट्रभक्ति रखा गया था जिसके अंतर्गत कक्षा दस के छात्रों ने भारतीय सेना के शौर्य को सलामी देते हुए कार्यक्रम का रंगीन आगाज किया।इस फागुनी शौर्य प्रदर्शन पर उपस्थित सभी दर्शकों ने भारत माता के जयकारे लगाए ,और केसरिया एवम धानी गुलाल उड़ा कर पूरे मैदान को तिरँगीय रँगों में रंग दिया।कार्यक्रम के अंतिम चरण में कक्षा बारह के छात्रों के द्वारा राधा कृष्ण के मनमोहक प्रतिरूप ने सम्पूर्ण छात्रों को फागुनी रंग के गुलाल से रँगते हुए उन्हें अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य डी. एम.त्रिपाठी ने छात्रों को इस फागुनी त्योहार के महत्व को समझाते हुए सभी छात्र छात्राओं को सादगी, शालीनता, विनम्रतापूर्वक एवम बच्चों, बड़े,बुजुर्गों के साथ आदरपूर्वक त्यौहार मनाने का निर्देश देते हुए विद्यालय के नए सत्र आगामी 25मार्च के ठीक पहले भारतीय संस्कृति के परिचायक विभिन्न रंगों के त्योहार होली को मनाने के संयोग पर शुभकामनाएं दिया और नए सत्र का धूमधाम से फागुनी स्वागत किया।वही प्रधानाचार्य त्रिपाठी जी के भाषण में और रंग भरते हुए विद्यालय प्रबन्धक अजय दुबे जी ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और मौजूद अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि उनके संस्थान में अध्ययनरत सभी छात्रों के भविष्य जीवन को स्वर्णिम बनाने के साथ साथ प्रकृति के सभी सातों रँगों से रंगीन सृजनात्मक अध्यापन कार्य किया जाता है और भविष्य में होता रहेगा।कार्यक्रम आयोजन में प्रमुख रूप से प्रतिभा, रूबी,डी पी सिंह,सुष्मिता,श्रृंखला, समीक्षा, गजाला निहारिका प्रियंका आदि समस्त अध्यापकों का योगदान रहा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya