पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल, तीनो के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही पुलिस
रुदौली । कोतवाली रुदौली के भेलसर चैराहे पर सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन गैर जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार किया है।बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने चार अवैध असलहा और भारी मात्रा कारतूस बरामद किए हैं।जिसका खुलासा करते हुए कोतवाली रुदौली में मंगलवार को एस पी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सी ओ रुदौली डा धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के क्रम में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस भेलसर चैराहे पर सोमवार को अपने हमराही सिपाही अंगद यति व अशोक कुमार के साथ कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव भेलसर चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह व उपनिरीक्षक अशोक पाठक चेकिंग कर रहे थे ।चेकिंग के दौरान लगभग सवा ग्यारह बजे काली फिल्म लगी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिसका नम्बर यू पी 32 जी वी 6100 आयी जिसमे तीन लोग सवार थे।जिनको सन्दिग्ध समझकर पुलिस ने तलाशी ली तो तीनों के कब्जे से 3 अदद देशी पिस्टल ,8 कारतूस 12 बोर व 4 कारतूस 32 बोर की बरामद हुई । एस पी ग्रामीण ने बताया पकड़े गए बदमाशो की पहचान वैभव त्रिपाठी उर्फ शुभम पुत्र अशोक कुमार निवासी पदारथ पुर थाना जय सिंह पुर जनपद अयोध्या ,आशीष पटेल उर्फ संजीव पुत्र ओम प्रकाश निवासी राम पुर थाना मोती गर पुर जनपद सुल्तान पुर व अखण्ड प्रकाश शुक्ला पुत्र सतीश नरायन निवासी बाबू का पुरवा थाना जय सिंह पुर जनपद सुल्तान पुर के रूप में हुई है ।तीनो बदमाशो को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजकर तीनो का आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है ।