के.एम. शुगर मिल के टरबाइन में ब्लास्ट, 38 वर्षीय इंजीनियर की दर्दनाक मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

घटना के बाद चीनी मिल के बॉयलर समेत अंदर के उपकरणों में आग लग गई


अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में स्थित के.एम. शुगर मिल में सोमवार को लगभग 2ः30 बजे टरबाइन में ब्लास्ट हो गया। घटना में 38 वर्षीय इलेक्ट्रिक इंजीनियर विपिन सिंह की मौत हो गयी। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घटना के बाद चीनी मिल के बॉयलर समेत अंदर के उपकरणों में आग लग गई। हजारों के उपकरण आग की भेंट चढ़ गए। घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। इसी बीच फायर ब्रिगेड दस्ते की तीन दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर सांयकाल 4ः30 बजे तक आज को बुझाने का काम जारी रखा। वहीं दूसरी तरफ थाना पूरा कलंदर प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मृत इंजीनियर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी शुरू कर दी है। विद्युत संयंत्र में ब्लास्ट हो जाने की वजह से जहां एक ओर आग की लपटें चीनी मिल के 50 प्रशित भाग में फैल कर समूचे चीनी मिल को धुएं के अंधेरे में तब्दील कर दिया। तो दूसरी तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना आपूर्ति को मिल के अंदर प्रवेश कर चुके किसानों समेत चीनी मिल कर्मियों में भगदड़ मच गई। चीनी मिल प्रबंधन के अनुसार गन्ना पेराई कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 10 बजे से चीनी मिल में गन्ना पेराई कार्य पूरे रफ्तार में चल रहा था। दोपहर बाद करीब 2 बजे विद्युत आपूर्ति में तकनीकी खराबी आने की वजह से दो इलेक्ट्रिक मोटरों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। ठप पड़े विद्युत संचालित मोटरों की खराबी को समझने के लिए इलेक्ट्रिक इंजीनियर विपिन सिंह ार् मौके पर पहुंचकर विद्युत उत्पादन केंद्र के संयंत्रों के पास पहुंचकर खराबी का पता ही कर रहे थे। कि इसी दौरान ओवरलोड के चलते विद्युत उत्पादन संयंत्र में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही बॉयलर तक आग लग गई। जब तक लोग माजरा समझते तब तक इलेक्ट्रिक इंजीनियर के सिर का उड़ कर शव से अलग दिखाई पड़ा। देखते ही देखते आग की लपटें चीनी मिल के अंदर 50 प्रतिशत से अधिक उपकरणों को अपने आगोश में ले चुकी थी। धूं- धूं कर उपकरण जल रहे थे।

इसे भी पढ़े  आठ परियोजनाओं का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

घंटे भर के अंतराल में चीनी मिल के अंदर का परिसर आग के धुएं में तब्दील हो गया। घटना के घंटे भर के बाद ं फायर ब्रिगेड के जवान तीन दमकल गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। थाना अध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब 2.30 बजे चीनी मिल के विद्युत उत्पादन संयंत्र में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट हो जाने की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई। घटना में विपिन सिंह 38 वर्ष नामक इलेक्ट्रिक इंजीनियर की मौत हो गयी हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया जा रहा है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक सुभाष चंद्र अग्रवाल का कहना है कि विद्युत उत्पादन संयंत्र में ब्लास्ट हो जाने की वजह से विपिन सिंह 38 वर्ष नामक इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई।

फैक्ट्री के 50 फीसदी हिस्से में लगे इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं। बताया कि फैक्ट्री का खुद का विद्युत उत्पादन केंद्र है। जिसमें टरबाइन समेत अनेकों इलेक्ट्रिक संयंत्र लगाए गए हैं। चीनी मिल अपने लिए 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है। जिसमें आज सोमवार करीब ढाई बजे तकनीकी खराबी के चलते संयंत्र ब्लास्ट हो गया। चीनी मिल में अनिश्चितकाल के लिए गन्ना पेराई कार्य बंद कर दिया गया है। गन्ना किसानों से अपील भी की जा रही है कि वह बगैर अगली सूचना के ना तो गन्ने की कटाई करें और ना ही चीनी मिल में गन्ना लेकर आए।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya