-राम मंदिर निर्माण कार्य का किया अवलोकन
अयोध्या। जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि पर पंहुच कर निर्माण कार्य का अवलोकन और रामलला का दर्शन पूजन किया। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विहिप नेता राजेंद्र सिंह पकंज पुलिस अधिक्षक सुरक्षा पकंज पांडेय, पुजारी संतोष तिवारी, प्रेमचंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो हाईकोर्ट ने 2010 में रामंदिर भूमि विवाद पर जो फैसला सुनाया था,उस तीन सदस्यीय बेंच में जस्टिस सुधीर अग्रवाल भी थे। जस्टिस सुधीर अग्रवाल का रामनगरी पंहुचने पर मंदिर माडल, अंगवस्त्र उढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान श्री अग्रवाल काफी भाउक दिखे उन्होंने राम लला के अस्थायी मंदिर को नमन करने के साथ ही तीव्रता से निर्माण हो रहे नवीन मंदिर को भी देखा।