भाजपा की गलत नीतियों के चलते देश में अघोषित आपातकालीन व आर्थिक संकट का माहौल
अयोध्या। देश को झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहिए। देश का प्रधानमंत्री मोदी प्रतिदिन झूठ बोलता है। यह बातें बसपा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व सांसद व फैजाबाद-बस्ती-देवीपाटन मण्डल के प्रभारी त्रिभुवन दत्त ने कहीं। सम्मेलन का आयोजन देवकाली स्थित उत्सव लाॅन में हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते देश में अघोषित आपातकालीन और आर्थिक संकट का माहौल है जिससे देश का संविधान व लोकतंत्र खतरे में है। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जोन इंचार्ज फैजाबाद मण्डल के पवन कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा की नीति और नियत में खोट है। भाजपा का एजेण्डा किसान, गरीब और नौजवान विरोधी है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने कहा कि जनता की निगाहों में अब भाजपा सरकार की शाख दो कौड़ी की रह गयी है। भाजपा का विकास, तरक्की और रोजगार से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने व भटकाने में माहिर है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि और गठबन्धन के प्रत्याशी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मेलन का संचालन बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप आनन्द ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन को बाबूराम करन, ओम प्रकाश वर्मा, कृष्ण कुमार पासी, लक्ष्मीकान्त जायसवाल, मुस्तफा अली, राजेन्द्र राजभर आदि ने सम्बोधित किया। प्रवक्ता ने बताया कि नेता विरोधी दल रामगोविन्द चैधरी अयोध्या विधान सभा के पूरा बाजार में 27 अप्रैल को सभा करेंगे जिसकी तैयारियाॅं पूरी हो गयी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि रूदौली, अयोध्या, मिल्कीपुर, दरियाबाद व बीकापुर विधान सभा के सपा, बसपा व रालोद के अध्यक्ष ने अलग-अलग टोलियाॅं बनाकर सेक्टरवार जनसम्पर्क किया और गठबन्धन के प्रत्याशी को जिताने की जनता से अपील की।
152 Comments