– मवई मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ में हुई जानकारी
अयोध्या। लूट का माल खरीदने वाला सीतापुर का व्यवसायी गिरफ्तार कर लिया गया। मवई थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ में जानकारी हो सकी। बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने देवकाली में 04 मई को हुई चोरी की घटना का भी खुलासा कर दिया है। बकौल एसएसपी नगर कोतवाली थाने के आदर्शपुरम देवकाली निवासी शसुधीर कुमार के घर 4 मई की रात घर का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोर उठा ले गए थे। केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी कि दो दिन पूर्व थाना मवई के बघेडी जंगल मे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी जिसमें एक को घेर कर पकड़ लिया ।
जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पकड़े गए 4 बदमाश सीतापुर के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में कुबूल किया है कि वह अयोध्या, लखनऊ, लखीमपुर और प्रयागराज में लूट की वारदात को अंजाम दिए हैं। पुलिस इनका क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। पूछताछ के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को चोरी गए आभूषणों के साथ अभियुक्त राम कृष्ण उर्फ रामू ठठेरा निवासी नई बाजार कटरा थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को देवकाली ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
जिसके पास से 8 जोड़ी पायल, चांदी की चेन, चांदी के दो सिक्के, कटी हुई बिछिया व अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की चैन, एक जोड़ा कान का सुई धागा, 5 टूटी हुई कील, एक नथ बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय थाना कोतवाली नगर, एसआई मुनिमन रंजन दूबे चौकी प्रभारी देवकाली, हेडकांस्टेबल जितेन्द्र बहादुर सरोज, कांस्टेबल विश्व दीपक तिवारी, आशीष यादव शामिल रहे। आरोपी को जेल भेजने की कवायद पुलिस कर रही।