फैजाबाद। “महाराज अग्रसेन की दी गई शिक्षाओं के अनुसार हम अपने जीवन को ढाले तो निसन्देह हम समग्र समाज के लिये, एक अच्छा वातावरण तैयार कर सकते है। जिसके माध्यम से हम समाज के प्रत्येक वर्ग का उत्तरोत्तर विकास कर सकते है।“ उक्त उदगार नाका चुंगी स्थित अग्रसेन चैक पर महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं पूजन अर्चन के पश्चात अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये संगठन के कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष भागीरथ पचेरीवाला ने व्यक्त किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुये केन्द्रीय रामलीला एवं दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष व संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि “हम सबको महाराज अग्रसेन की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुये मानव जीवन को वास्तव में मानव सेवा के लिये लगाना चाहिये।“ समारोह को सम्बोधित करते हुये संगठन के जिला महामंत्री देवेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने समाज को एक नई दिशा प्रदान की थी उसके अनुसार हमे समाज को बनाये रखना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये संगठन के जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता केशव बिगुलर ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने सर्व समाज को एक सूत्र में बाॅधने को जो कार्य किया था, आज के इस विघटित समाज को एक जुट रखने के लिये ये आवश्यक हो गया है, कि हम महाराज अग्रसेन के दिखाये मार्ग का अनुसरण करके एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण करे। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, प्रमोद जायसवाल, विवेक साहू, अरूण अग्रहरि, रामचन्दर अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि, गगन जायसवाल, भानचन्द्र गुप्ता, राजेश गुप्ता कमल, शिवशंकर अग्रहरि, भूपेश्वर अग्रहरि आदि संगठन के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
2
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail