अव्वल विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
मिल्कीपुर-फैजाबाद। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय टिकरा में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागी छात्र छात्राओं सहित अव्वल विद्यार्थियों में पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि बीमा विकास अधिकारी मोहर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रमोद उपाध्याय खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर रमाकांत मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी हैरिंगटन गंज तथा अरुण वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी मवई रहे।
मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिकरा में मंगलवार को भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यालय के 35 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने बीमा कंपनी की ओर से की गई इस अनोखी पहल पर बीमा अभिकर्ता शिवपाल एवं अतुल कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहां की विद्यालयों में ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं का निखार होता है। खंड शिक्षा अधिकारी हैरिंग्टनगंज रमाकांत मौर्य मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिकरा को आदर्श विद्यालय बताया। उन्होंने विद्यालय को सजाने संवारने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रताप सिंह की सराहना की। खंड शिक्षा अधिकारी मवई अरुण वर्मा ने प्रतियोगिता में सामिल मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के जीवन सजाने संवारने के संगम है। क्षेत्रीय बीमा अधिकारी मोहर सिंह ने मौजूद शिक्षा अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि बीमा कंपनी मेधावी ओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद देगी। उन्होंने बीमा कंपनी की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मिल्कीपुर के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक मुकेश प्रताप सिंह ने किया।उन्होंने मौजूद अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी 35 छात्र-छात्राओं को टिपिन एवं छात्र-छात्राओं को टिफिन तश्तरी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर न्याय पंचायत समन्वयक विजय कुमार सिंह, अरविंद तिवारी रोहित पांडे अभिषेक यादव अभिनव सिंह राजपूत सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक गण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।