फैजाबाद। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत ने शारदीय नवरात्र में कैंट थाना क्षेत्र रेतिया निषाद बस्ती में जाकर नवरात्र उपवास व्रत रखने वाली बहनो महिलाओं को फल वितरित किया। इस मौके पर पंडित समरजीत ने कहा नवरात्र के 9 दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब तबके के लोग जहां रहते हैं तथा आर्थिक तंगी को झेल रहे हैं उनके घर जाकर फल एवं व्रत सामग्री वितरण 9 दिनो तक करता रहूंगा। इस मौके पर सुनीता देवी सुषमा नीलम शिवांगी आराधना कलावती दुर्गावती शांति देवी फुल काला जस माता जनक लली आदि महिलाएं शामिल थी।
दिव्यांग सपा नेता ने महिलाओं को वितरित किया फल
13
previous post