अयोध्या। जय गणेश पब्लिक स्कूल देवकली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। बच्चों को श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सज-धजकर कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक/प्रबंधक राम सागर यादव ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करके की।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य सुनीता यादव व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत किया। श्री कृष्ण और राधा बने बाल गोपालों ने सबका मन मोह लिया। नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में स्कूल की समस्त छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंधक की तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पेंसिल, चॉकलेट, टॉफी, मिठाई आदि वितरित करके उत्सवर्धन किया गया ।