फैजाबाद। अयोध्या विधानसभा की गंगौली ग्राम सभा में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भाजपा सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में जिले के सभी विभागो के अधिकारियों की उपस्थति में विधायक ने जनता की समस्याओं को सुना व उसका निस्तारण सुनिश्चित किया। विधायक ने कहा कि किसी भी दशा में कोई भी पात्र सरकार की किसी योजना से वंचित न रहने पाये। वृद्धा पेंशन, आवास, शौचालय व राशन कार्ड की समस्याओं के निराकरण हेतु विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही ग्राम सभा में कैम्प लगाकर पात्रों का फार्म भराया जाये और ये कैम्प दो दिन का हो जिससे कोई भी पात्र छूटने न पाये। विद्युत की निर्बाध आपूर्ति हेतु 60 के0वी0 के ट्रंासफार्मर को बदल कर 100 के.वी. करने का निर्देश दिया साथ ही दो पुरवों में पेयजल के लिए हैण्डपम्प की घोषणा भी की। राजेपुर गेहूँ क्रयकेन्द्र की समस्याओं को संज्ञान में लेकर विधायक ने तत्काल जिलाधिकारी से बात की। सड़कों व नालियों की समस्यां के लिए प्रधान व लेखपाल को अतिशीघ्र निस्तारित करने को कहा। नरेगा मजदूरों के भुगतान न होने पर विधायक ने कडा रूख अपनाते हुए संबधित अधिकारी से जांचकर सभी का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। चौपाल का संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने और अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हरिभजन गोंड ने किया। इस अवसर पर चैपाल में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक मिश्रा, अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, परियोजना निदेशक, जिलापूर्ति अधिकारी, गायत्री देवी प्रधान, मुन्ना दूबे, राजेश पाठक सेक्टर प्रमुख, रविन्द्र सिंह, बजरंग पाण्डेय, बब्लू तिवारी, कपिलदेव सिंह, रामदेव कोटेदार, सतीश सिंह, डा0 ओमप्रकाश सिंह, हृदयराम कोरी, दिनेश यादव, देवता प्रसाद पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
3