रूदौली । पारा पहाड़ पुर गांव के लोहरास पुरवा में आयोजित शाह आलम आई पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय बिधायक रामचन्द्र यादव ने फीता काट कर किया ।टूर्नामेंट में आये सभी खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त के दौरान श्री यादव सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि रूदौली का नाम राष्ट्रीय और अंतरष्ट्रीय स्तर पर आप लोग करे मेरे लायक जो होगा मैं खिलाड़ियों की मदद करूँगा ।टूर्नामेंट का उदघाटन मैच नई सराय व रूदौली के सोफियांना टीमो के बीच खेला गया । दो टॉस जीतने के बाद नई सराय टीम के कप्तान मोहम्मद ने बल्लेबाजी चुना ।निर्धारित 12 ओवरों में नई सराय की टीम ने 102 रन बनाए ।जबकि बड़े स्कोर का पीछा करते हुए रूदौली की सूफियाना टीम मे महज 49 रन ही बना पाई । टूर्नामेंट के आयोजक शाह आलम ने बताया कि के मैन ऑफ द मैच सिमांश को चुना गया ।इस मौके पर मिल्कीपुर ब्लाकप्रमुख कमलेश यादव, बब्बन शुक्ला , प्रधान अवधेश सिंह रणवीर भैय्या, वीरेंद्र शर्मा,श्रवण दुबे,प्रधान ललित विश्वकर्मा, अंकित तिवारी,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन
4