in

सावित्री बाई फुले जन्मोत्सव पर छात्रों का किया उत्साहवर्धन

अयोध्या। का.सु. साकेत महाविद्यालय कर्मचारी परिषद द्वारा देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अजय मोहन श्रीवास्तव ने ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ अभियान को देखते हुए छात्र-छात्राओं को कलम वितरण किया गया। जिससे छात्राओं का उत्सावर्धन बढ़े। प्राचार्य ने छात्राओं को समाज सेविका सावित्री बाई फूले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर महिला एवं छात्राओं को सावित्री बाई फूले के कार्यों से सीख लेनी चाहिए और कार्यक्रम आयोजक एवं परिषद अध्यक्ष बसन्त राम ने सावित्री बाई फूले के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि अंग्रेजों के शासन काल में सावित्री बाई फूले देश की प्रथम शिक्षिका एवं समाज सेविका रहीं और महिलाओं के उत्थान के लिए जीवन भर प्रयत्नरत रहीं। कार्यक्रम के संयोजक इन्द्रजीत ने सावित्री बाई फूले के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित डा. अशोक कुमार मिश्र, डा. सत्य प्रकाश गुप्ता, डा. जन्मेजय, अखिलेश कुमार, राकेश श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश सिंह, रामआसरे राम, सुधाकर गौड़, डा. मुजफ्फर मेंहदी, अनूप सिन्हा तथा छात्र संद्य उपमंत्री राजहंस एवं छात्राओं में गुरू प्रसाद, प्रीति सिंह, मनीषा कुमारी एवं अनेक छात्र-छात्राएं रहें।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

2 Comments

विधायक ने प्राइमरी पाठशाला का किया निरीक्षण

आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन