– जिला अस्पताल के सेप्टिक वार्ड का एडी हेल्थ ने लिया जायजा
अयोध्या। जिला अस्पताल के लावारिस वार्ड में भर्ती एक लावारिस युवक की मौत के लगभग एक माह बाद वार्ड के बदइंतजामी की जांच शुरू हुई है। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने एडी स्वास्थ्य से मामले में आख्या मांगी है। जिसको लेकर मंगलवार सुबह एडी ने जिला अस्पताल पहुंच वार्ड का जायजा लिया।
लगभग एक माह पूर्व जिला अस्पताल परिसर में एक युवक 12 अक्टूबर की शाम गहरी नाली में पड़ा मिला था। मामले की जानकारी पर कुछ लोगों ने उसे नहलाया धुलाया था तब पता चला था कि यह शख्स कई दिनों से सेप्टिक/लावारिश वार्ड में भर्ती है। घटना के अगले दिन 13 अक्टूबर को इस लावारिश शख्स की मौत हो गई थी। किसी ने पूरे मामले का वीडियो और शिकायत सरकार को भेजी थी और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। घटना का संज्ञान लेकर डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मामले की जांच का आदेश दिया है और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने आज ही एडी स्वास्थ्य को जांचकर आख्या मांगी है। इसी को लेकर एडी स्वास्थ्य सुबह आठ बजे ही जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने लावारिश वार्ड का जायजा लिया।
इस बाबत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सीबीएन त्रिपाठी का कहना है कि किसी मामले में एडी स्वास्थ्य को जांच कर आख्या देने को कहा गया है। जिसके लिए वह सुबह जिला अस्पताल आए थे और उन्होंने सेप्टिक वार्ड का जायजा लिया है। वहीं एडी स्वास्थ्य डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने सेप्टिक वार्ड का जायजा लिया है। वार्ड में 6-7 लावारिश मरीज भर्ती मिले। सभी का ठीक से उपचार किया जा रहा है। कोई अव्यवस्था नहीं मिली है। जांच और आख्या मांगे जाने संबंधी किसी जानकारी से उन्होंने इनकार किया ।