-जिले में हैं कुल 477 शतायु मतदाता
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस“ के अवसर पर तहसील सदर के शतायु मतदाताओं को अंगवस्त्र, पुष्प एवम् मिष्ठान प्रदान कर किया सम्मानित। जिलाधिकारी कार्यालय में 01 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्मानित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील सदर के शतायु मतदाताओं यथा प्यारे लाल, श्याम लाल, विद्यादेवी सेठ, कैफरिन, जहरूल्निशां आदि को अंगवस्त्र, पुष्प एवम् मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को अपने-अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत पात्र मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, उपजिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय, तहसीलदार सदर भी उपस्थित रहे।
वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 271, रुदौली में 146, 273 मिल्कीपुर में 79, 274 बीकापुर में 108, 275 अयोध्या में 63 तथा 276 गोसाईगंज में 81 शतायु मतदाता हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 477 शतायु मतदाता हैं। इसी के साथ ही जनपद के अन्य समस्त तहसीलों में शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
सोहावल तहसील के 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान अभिनंदन किया गया व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अब्दुल रहमान वार्ड न 14 खिरौनी,कुमारी देवी ग्राम धन्नीपुर को एस डी एम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद प्रमाण पत्र देकर उनके दीर्घायु होने की शुभकामनायें दी।
बीकापुर तहसील क्षेत्र के गोसाईगंज व बीकापुर विधानसभा के बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित करने तहसीलदार के साथ नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक स्थानीय लेखपाल ग्राम प्रधान और वी एल ओ की उपस्थिति मे भग्गू जलाल पुर निवासिनी सुमिरता उम्र 104 वर्ष व असरेवा निवासिनि रमराजी उम्र 101 वर्ष तथा करनपुर पूरे झिगान तिवारी का परवा निवासी उम्र 100 वर्ष आदि लोगों को उक्त अधिकारियों के द्वारा माला पहना कर तथा अंग वस्त्र भेंट करते हुए मीठा खिलाकर सम्मानित किया गया है।
रूदौली तहसील सभागार में एसडीएम अंशिका दीक्षित ने आयु के सौ वर्ष पूरे कर चुके पांच बुजुर्ग मतदाताओं को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया इस मौके पर पर तहसील के सीवन गांव के सुखराम 108 वर्ष, जुनेदपुर के रामदास 102 वर्ष, फिरोजपुर पवारान की बुलाकन 103 वर्ष, भेलसर के अहमद हुसैन 101वर्ष और निर्मला 101 वर्ष को शाल और पुष्प भेट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र के 141 चिह्नित बुजुर्गो का सम्मान उनके घर राजस्व कर्मियों को भेज कर कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो का सम्मान करने से युवाओं में अपने बुजुर्गो के प्रति सम्मान बढ़ेगा। वृद्धावस्था में जीवन एकांकी होने लगता है। परिवार के सभी लोग अपने कार्यों में व्यस्त हो जाते है। इस मौके पर तहसीलदार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, अमीन सीताकांत तिवारी, लेखपाल कुलदीप सिंह, कैलाश नाथ सिंह, यशवंत प्रताप और जनार्दन प्रसाद, राजस्व निरीक्षक सुरेश पांडे, श्याम जी तिवारी आदि मौजूद रहे।