– चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद
अयोध्या। जनपद की कैण्ट पुलिस को अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात मोटर साइकिल बरामद की है।
बुधवार को एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने कैंट थाने में वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी शैलेश पाण्डेय के निर्देश प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सहादतगंज बैरियार के पास से पुलिस टीम ने वाहन चोर गैंग के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के डाभासेमर निवासी सतीश कुमार पुत्र राममिलन एवं बस्ती जिले के कोतवाली नगर के चमरौहा सियरापारा निवासी शैलेश चौधरी पुत्र सदानन्द को गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों की निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि शैलेष चौधरी पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक स्वतन्त्र कुमार मौर्य, अमित कुमार, शिवानन्द यादव, कांस्टेबिल ओम प्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, विशाल सरोज शामिल रहे।