प्रदूषित जल के तीन नमूने किये गये सील
फैजाबाद। भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी स्वामीनाथ के नेतृत्व में मौजूद में मौजूद विभागीय टीम के साथ यश पेपर मिल में प्रदूषण नियंत्रण में लगे उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिल से निकलने वाले प्रदूषित जल के तीन नमूने सील किये गये। जिन्हें परीक्षण के लिए लैब भेजा जायेगा। प्रदूषण को लेकर क्षेत्रीय लोगो की शिकायतों के सन्दर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। जिसमें शासन स्तर पर प्रदूषण विभाग तथा भाजपा जिलाध्यक्ष के संयुक्त रुप से निरीक्षण का निर्देश प्राप्त हुआ था।
भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यश पेपर मिल में सड़क से सटे मैटैरियल में जल छिड़काव नहीं हो रहा था। जिससे हवा में उसके उड़ने की सम्भावना बनी हुई है। यह से निकलने वाले गंदे जल को परिष्कृत करके उसे तिहुंरा नाले से होते हुए सरयू नदी में मिलाया जाता है। मिल से निकलने वाले इस प्रदूषित जल के तीन प्रकार के नमूने लिये गये है। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जायेगा। उन्होने बताया कि मिल के प्रतिनिधि को सुझाव दिया गया कि यहां से निकलने वाले जल शुद्ध करके उसे सिचाई योग्य बनाकर अगर किसानों को दिया जाय तो इससे सरयू नदी में प्रदूषण की समस्या भी समाप्त हो जायेगी तथा किसानों को भी लाभ होगा। इस पर मिल के प्रतिनिधि ने बताया कि मिल के पानी का कुछ अंश कैमिकल हटाकर किसानों को भी उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी स्वामीनाथ ने बताया कि मिल को प्रदूषण को लेकर 20 दिन पहले नोटिस दी गयी थी। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, सहायक अभियन्ता मनोज चैरसिया व अवर अभियन्ता रिकेश मौर्या मौजूद रहे।