आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 14 जून तक
फैजाबाद। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश, परीक्षा के माध्यम से होना सुनिश्चित हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देशन में आवासीय प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए आवासीय परिसर एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून, 2018 को विस्तारित कर 14 जून, 2018 तक कर दिया गया है। जिसमें शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून, 2018 तथा आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 14 जून, 2018 निर्धारित की गई है।