सरगना सहित दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या-फैजाबाद। अयोध्या कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अन्र्तजनपदीय मोबाईल गैंग का खुलासा करते हुए सरगना सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की मोबाईल व अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए चोर शातिर बताए जा रहे हैं और चलती ट्रेन में यात्रियों की मोबाईल छीनकर गायब हो जाते थे। इन चोरी की मोबाईल को वह अन्य जनपदों में सस्ते दामों में बेचने का काम करते थे। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।
सीओ अयोध्या राजकुमार साव ने बताया कि 7 जून को चेकिंग अभियान के दौरान मौनी बाबा का कुटिया के पास एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई तो दोनों अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े। बताया कि अभियुक्त काफी शातिर हैं वाराणसी, गोंडा क्रासिंग के पास आउटर से पहले आने वाले ट्रेनों जो कि मोड़ होने के कारण धीमी हो जाती हैं। ट्रेन के गेट व खिड़की के पास बैठे यात्री जो अपने मोबाईल से बात करने में मशगूल रहते हैं उनके मोबाईल पर डंडा मारकर मोबाईल नीचे गिरा देते थे जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक मोबाईल चोर गायब हो जाते हैं। बताया कि इन मोबाईलों के ये चोर वाराणसी, फैजाबाद, सुल्तानपुर व अन्य जगहों पर सस्ते दामों पर बेचते थे। पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान राहुल निषाद उर्फ कलिया पुत्र कामता प्रसाद निवासी कनीगंज अयोध्या व अजय यादव पुत्र स्व.राममिलन यादव निवासी जयसिंहपुर सीताकुंड अयोध्या के रूप में की गई है। बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 18 अदद मोबाईल सेट, एक टेबलेट, 3 किलो गांजा, एक आर फियस्टा कार, 2220 रूपए नगद बरामद किए गए हैं। पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी विनेाद बाबू मिश्र, रायगंज प्रभारी सुभाष यादव, रानोपाली प्रभारी निर्मल सिंह सहित अन्य शामिल रहे।