in

निर्माणाधीन अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

मुख्य बिल्डिंग 140 मीटर लम्बी तथा 48 मीटर चौड़ी होगी

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को मिलने वाली ऐतिहासिक सौगात विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त निर्माणाधीन अयोध्या रेलवे स्टेशन की तैयारियों का सांसद लल्लू सिंह ने निरीक्षण किया। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण अगस्त 2020 तक हो जायेगा। स्टेशन फुली एसी होगा। मुख्य बिल्डिंग 140 मीटर लम्बी तथा 48 मीटर चौड़ी होगी। स्टेशन पर 6 लिफ्ट 4 एक्सलेटर के साथ अयोध्या की स्थापत्य कला की झलक दिखाई देगी। स्टेशन का माडल मंदिर के स्वरुप में होगा।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश के कोने से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को स्टेशन पर उतरते ही एक विकसित तस्वीर का अहसास होगा। सुविधाओं को देखते हुए रेलवे स्टेशन देश के बेहतरीन व सुविधाओं से युक्त स्टेशनों में एक होगा। व्यवस्थाओं को उच्च कोटि का बनाया जा रहा है जिससे यहां से गुजरने वाले यात्री अयोध्या में विकसित होते परिवेश का गुणगान करें। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को विकसित करने से इसमें मौजूद पौराणिक स्थलों का विकास होगा। कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे विश्व को अयोध्या की संस्कृति से परिचय कराया गया है। सरकार के प्रयासों की सफलता का परिणाम है कि अयोध्या लगातार विदेशी पयर्टकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था राइट्स के अधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पल्स पोलियो की निकाली गयी जागरूकता रैली

इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर होगा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम