in ,

रोमांटिक चैट मे मासूमियत हो रही कैद

Oplus_131072

– बचपन की उम्र, रोमांस की धुन, बचकाना प्यार, बन रहा विकार

अयोध्या। खेलने पढ़ने की मासूमियत भरी उम्र में बच्चे व किशोर किशोरियों मे बढ़ रही नई मनोदशा टीचर व अभिभावक की परेशानी का सबब बन रही है । यह मनोदशा है सहपाठियों के रोमांटिक लव पार्टनर बनने की । इसकी बानगी दिख रही है इनके रोमांटिक चैट में।

भवदीय पब्लिक स्कूल मे आयोजित छात्र समस्या -व्यवहार प्रबंधन की शिक्षक संवेदीकरण कार्यशाला मे यह बाते जिला चिकित्सालय के , मनोपरामर्शदाता डॉ आलोक मनदर्शन ने बतायी ।डॉ मनदर्शन के अनुसार इस मनो दशा में चैट एप्स की बातचीत में प्यार के इजहार से लेकर यौन उत्तेजक बातें व सेक्सटिंग भी शामिल है । यह मनोदशा न केवल स्कूली दिनों की मासूमियत छीन रही है बल्कि अन्य मनोसेक्स व अपचारी व्यवहार का आधार बन अकादमिक परफोर्मेंस व क्लॉसरूम वातावरण को दुष्प्रभावित कर रही है।

उम्र जनित मनोशारीरिक बदलाव

व डिजिटल एक्सपोज़र इसमें उत्प्रेरक का कार्य कर रहे हैँ। बचकानी व किशोरवय उम्र में विपरीत लिंगी आकर्षण होना तो स्वाभाविक होता है पर फेलो फ्रेंडशिप की सोशल मीडिया जनित मनोउडान रोमांटिक चैटिंग में बदल देती है । इस प्रकार रोमांटिक उमंग व आवेश वाले मनोरसायन डोपामिन व ऑक्सीटोसिन का लेवल दिमाग मे बढ़ने से शुरु हो जाती है फेलो फ्रेंड्स से लव बर्ड्स की उड़ान।

टीनेज व प्रीटीनेज स्टूडेंट्स में बढ़ रही इस समस्या को नियंत्रण करने में अभिभावक,टीचर व हमजोली समूह का रोल बहुत ही अहम है । अभिभावक अपने पाल्य पर पैनी व मैत्री पूर्ण नज़र रखें तथा हमजोली समूह की गतिविधियों पर मनोवैज्ञानिक परख बनाये रखें। शिक्षक ऐसे लत के स्टूडेंट का सपोर्टिव सुपरविजन करते हुए हेल्दी फेलो फेंडशिप व फैंटसी मनोउड़ान के अंतर की रोल मॉडलिंग करें । रिस्क ग्रुप स्टूडेंट्स की फैमिली काउंसलिंग व पियर काउंसलिंग काफी प्रभावी होती है । सोशल मीडिया के यूज, मिसयूज व एब्यूज का भी संवेदीकरण आवश्यक है। अध्यक्षता प्रिंसिपल बरनाली गाँगुली व संयोजन आभा सिंह ने किया।

इसे भी पढ़े  रामनगरी अयोध्या में लोढ़ा ग्रुप और किसानों में ठनी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

डीएम के बाद आईजी से मिला प्रतिनिधिमंडल

शादी से पूर्व वर कन्या की थैलीसीमिया जांच हो अनिवार्य : आकाश गुप्ता