in ,

डीएम के बाद आईजी से मिला प्रतिनिधिमंडल

-मामला धन्नीपुर मस्जिद निर्माण के लिए चंदा वसूली का

अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिली सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव स्थित पांच एकड़ जमीन पर प्रस्तावित मस्जिद के निर्माण के लिए फर्जीवाड़ा कर चंदा वसूली के मामले में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग रखी थी।

सुन्नी सेंट्रल बोर्ड सब कमेटी अयोध्या के मो आजम कादरी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को आईजी से मुलाकात की और कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि सेंट्रल बैंक के मामले में लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज हुई है, नियावां के फेडरल बैंक में खोले गए खाते के संबध में यहां रिपोर्ट दर्ज करवा जाँच व कार्रवाई कराई जाए। मो आजम का कहना है कि इस पूरे गोरखधंधे में शामिल लोगों की पहचान तथा तत्काल संबंधित बैंक खातों को बंद कराना जरूरी है। आईजी ने प्रतिनिधिमंडल को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रामलला के दरबार में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई हाजिरी

रोमांटिक चैट मे मासूमियत हो रही कैद