अवध विवि व पीट्सबर्ग विवि के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या एवं पीट्सबर्ग विश्वविद्यालय, पेनसेल्वेनियां अमेरिका के मध्य एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर पीट्सबर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर्थर एस0 लीवेन और कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने संयुक्त रूप से सहमति पत्र पर शैक्षिक गतिविधियों एवं शोध कार्यों में सहयोग के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित किये। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि गुणवत्तापरक विश्वस्तरीय शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के सहयोग से अब विश्वविद्यालय में शैक्षिक सहयोग प्राप्त होगा। इसके तहत शोध प्रबन्ध, शिक्षण तकनीक, शोध छात्रों को पीट्सबर्ग विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से सहायता प्राप्त होगी और वहां के भी छात्र शोध कार्यों के लिए विश्वविद्यालय आ सकेंगे। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि यह आवश्यक है कि शैक्षिक गतिविधियों में सुधार के लिए इस तरह कदम महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे। शोध कार्यों में विश्वविद्यालय के छात्र अपने संबंधित विषयों को भी साझा कर सकेंगे। यह अनुबंध 05 वर्ष की अवधि के लिए किया गया है। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि यहां के शिक्षक कार्यशाला, सेमिनार के माध्यम से शैक्षिक उन्नयन कर सकेंगे।
यह अनुबंध विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय सभी शिक्षकों ने कुलपति अवध विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया है इससे विश्वविद्यालय को एक विश्वस्तरीय संस्थान के साथ अनुभवों को साझा करने एवं शोध गतिविधियों को और सुदृढ़ करने का अवसर शोधरत छात्र एवं शिक्षकों को मिल सकेगा।