पेट्रोल पम्प संगठन ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। पेट्रोल पम्पों पर लगातार हो रही लूट की घटनाओं और सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस द्वारा न किया जाना निन्दनीय है। लूट की घटनाओं से पेट्रोल पम्प मालिकों में असुरक्षा का भाव जग गया है। यह विचार अयोध्या पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की शाने अवध सभागार में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भारत पेट्रोलियम तरबगंज, आशी पेट्रोल पम्प दराबगंज पर सनसनीखेज हुई लूट यह दर्शाता है कि लुटेरे बेखौफ हो गये हैं और भविष्य में भी इस तरह की लूटपाट की घटनाएं घट सकती हैं। हमने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोनों पेट्रोल पम्पों पर हुई लूट की घटनाओं का शीघ्र पर्दाफाश कर लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग किया है। एसएसपी को जो ज्ञापन सौंपा गया है उसमें जनपद के सभी 85 पेट्रोल पम्पों पर दिनरात पुलिस गस्त कराने, पम्प मालिकों के शस्त्र लाइसेंस बनवाने की विशेष व्यवस्था कराने और बैंको के कई दिन बंद होने के बाद जिस दिन बैंक खुले उस दिन सुरक्षा की विशेष व्यवस्था कराने की मांग किया। बैठक में सुरेन्द्र अग्रवाल, संजीव पाण्डेय, विनोद कुमार, गणेश अग्रवाल, राघवेन्द्र, संजय पाण्डेय, विशाल रस्तोगी आदि मौजूद थे। अन्त मेंं दो मिनट मौन धारण कर पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।