रोटरी क्लब ने सिलाई मशीन का दिया सहयोग
अयोध्या। सेवा भारती अयोध्या महानगर के तत्वाधान में चिन्हित सेवा बस्ती छावनियां रामनगर में गरीब बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वावलम्बन की दृष्टि से प्रशिक्षित किये जाने के उद्देश्य से सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षिका बबली प्रजापति को रोटरी क्लब के सहयोग से सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई। सेवा भारती से 30 वर्षों से जुड़े वर्तमान में रोटरी क्लब के सक्रिय अशोक श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत किया और कहा केंद्र के विकास के लिए सभी सम्भव सहयोग समय समय पर किया जाएगा। इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष हौसिला प्रसाद त्रिपाठी, सेवा प्रमुख दुर्गा प्रसाद, मंत्री डॉ प्रेम चन्द्र पांडेय, स्वास्थ्य प्रमुख डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, संस्कार प्रमुख डॉ आभा सिंह, अनिता द्विवेदी,व रोटरी क्लब के अनुराग टण्डन, हरप्रीत,अमित, चन्द्रशेखर,आशीष एवं दुर्गेश, राम कुमार, बबली, शिवकुमार, विनीता, कृष्णा देवी, मधु, दीपशिखा, संवरी ,अनु आदि स्थानीय नागरिक, महिलाएं, किशोरियां, उपस्थित रहे।