आवासीय परिसर, आईईटी के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
अयोध्या। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी0आर0पी0एफ जवानों पर हुए आंतकी हमले के विरोध में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने परिसर से कैडिंल मार्च को रवाना किया। जिसमें आवासीय परिसर एवं आई0ई0टी0 के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह रैली विश्वविद्यालय परिसर से नाका हनुमानगढ़ी, जनौरा होते हुए आई0ई0टी0 परिसर में समाप्त हुई। जिसके पश्चात् आई0ई0टी0 के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र सहित सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की। कैडिंल मार्च में मुख्य नियंता प्रो0 आर0 एन0 राय, प्रो0 अशोक शुक्ल, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, डॉ0 बृजेश भारद्धाज, डॉ0 वन्दिता पाण्डेय, डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, इं0 परितोष त्रिपाठी, इं0 विनीत सिंह, इं0 समृद्धि सिंह, इं0 कृति श्रीवास्तव, डॉ0 संजीत पाण्डेय, इं0 रमेश मिश्र, इं0 परिमल त्रिपाठी, इं0 आशुतोष मिश्र, इं0 श्वेता मिश्रा, इं0 मनीषा यादव, इं0 शाम्भवी शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
स्काउट परिवार ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादियों के कायरता पूर्वक हमले के विरोध में मृत शहीदों की आत्मा की शांति के लिए स्काउट और गाइड परिवार ने साकेत महाविद्यालय में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अयोध्या मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर कमलेश द्विवेदी तथा साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने वीर शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर सभी ने बहुत ही रोष प्रकट किया और तत्काल कड़ी कार्यवाही करने को कहा। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अनूप मल्होत्रा, महाविद्यालय नियंता डा परेश पांडेय, डॉ अशोक मिश्रा,रोवर लीडर डॉ अभिषेक दत्त त्रिपाठी, रेंजर लीडर डॉ मंजुषा मिश्रा, महेंद्र सिंह, गौरव सिंह, कनक श्रीवास्तव, आस्था मिश्रा, वंदना पांडेय, केसरी मिश्रा, ज्योति सिंह,अवधेश अग्रहरि,हरीश श्रीवास्तव एवं सैकड़ों की संख्या में रोवर्स रेंजर्स और पदाधिकारी मौजूद रहे।