दीक्षान्त सप्ताह के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फैजाबाद। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 23 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग, आवासीय परिसर द्वारा परिसर के प्रांगण़ एवं स्टूडेन्ट एमिनिटी सेन्टर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि खेल के द्वारा ऊर्जा का संचार होता है और परिस्थितियों से सघर्ष करने की क्षमता में वृद्धि होती है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में निरन्तर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी काॅमनवेल्थ खेल प्रतियोगिता से लेकर एशियन गेम्स तक देश, प्रदेश तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। प्रो0 दीक्षित ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन को सवारता है। खिलाड़ी पूरी तन्यमता के साथ जब खेलता है तब वह निश्चित ही जीतता है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। विभाग की छात्राओं द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया। डाॅ0 मुकेश वर्मा द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शिक्षक डाॅ0 अर्जुन सिंह द्वारा किया गया। आवासीय परिसर के क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। जिसमें खो-खो खेल में 04, बैडमिन्टन के 06 व टेबल-टेनिस के 06 (महिला/पुरूष) टीमों ने प्रतिभाग किया। सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिता में खो-खो (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में बी टीम के कप्तान सुरेश यादव के नेतृत्व में ए टीम को 10-09 के स्कोर से पराजित किया। वही दूसरी ओर महिला वर्ग में ए टीम भूमि केसरवानी के नेतृत्व में बी टीम को 06-02 से पराजित किया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो0 एस0एन0 शुक्ला, कार्यपरिषद् सदस्य ओ0पी0 सिंह, परीक्षा नियत्रंक प्रो0 एम0पी0 सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 आर0के0 तिवारी, प्रो0 एस0के0 रायजादा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 संतोष गौड़, डाॅ0 कपिल राना, डाॅ0 अनुराग पाण्डेय, डाॅ0त्रिलोकी यादव, डाॅ0 प्रतिमा त्रिपाठी, मोहनी पाण्डेय तथा खेल निर्णायक के रूप में उपक्रीड़ाधिकारी धीरेन्द्र पुरूषोत्तम, अतुल वर्मा, अरविन्द यादव, ओम शिव तिवारी, जगेश्वर सैनी आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।