अयोध्या। सहोदय ग्रुप ऑफ स्कूल के तत्वाधान में के टी पब्लिक स्कूल में स्व. राना राजीव की स्मृति में अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आर बी श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि टाइनी टाट्स स्कूल की प्रधानाचार्या व सहोदय की अध्यक्ष शहर सैयद रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व राना राजीव सिंह व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ।इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना व अतिथियों के लिए स्वागत गीत गाया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर व गुब्बारे उड़ा कर मैच का शुभारंभ किया गया। शुरुआती मैच के टी पब्लिक स्कूल व टाइनी टाट्स के बीच खेला गया जिसमें के टी पब्लिक स्कूल की टीम 19 रनों से विजयी रही। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह ने बताया कि विभिन्न स्कूलों की सोलह टीमें भाग ले रही हैं और ये मैच आगे दिनांक 27,28 29 नवंबर तक चलेगा 30 नवंबर को विजयी टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।इस समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अभय सिंह होंगे व गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायन पांडेय को दिया जाएगा। कार्यक्रम में इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डा एच बी सिंह,स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह,कार्यक्रम की संयोजक मीनाक्षी श्रीवास्तव व खेल शिक्षक राजीव मैथ्यू सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
Check Also
सरकारी संस्थान बेच प्राइवेट करके तानाशाही रवैया अपना रही सरकार : श्रीकांत मिश्रा
-नार्थ सेंट्रल ज़ोन इन्सुरेंस इम्पलाइज फेडरेशन का अधिवेशन संपन्न, संजीव शर्मा प्रदेश अध्यक्ष व राजीव …