फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग द्वारा 03 अक्टूबर, से 02 नवम्बर, 2018 तक चलने वाली अन्तर्विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन स्टूडेन्ट एमिनिटी सेन्टर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 आशुतोष सिन्हा एवं भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 के0के0 वर्मा के द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो0 आर0के0 तिवारी ने की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन टेबुल-टेनिस खेल के साथ शुभारम्भ किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के छा़त्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आर्शीवाद देते हुए कहा कि खेल मनुष्य के सर्वागीण विकास में सहायक होता है। खेल से व्यक्ति का मन व तन दोनों स्वस्थ रहता है। अध्यक्षता कर रहे क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो0 आर0के0 तिवारी ने क्रीड़ा परिषद द्वारा विद्यार्थियों के हित में किये कार्यों पर प्रकाश डाला। आवासीय परिसर क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में विजयी खिलाड़ियों को होने वाली अन्तर्महाविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में आवासीय परिसर के छात्र-छात्राओं को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। मंचासीन में प्रो0 सी0के0 मिश्रा, प्रो0 एस0के0 रायजादा, प्रो0 राजीव गौड़ एवं हिमांशु शेखर सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन डाॅ0 अर्जुन सिंह द्वारा किया गया।
अन्तर्विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 कपिल राना, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 शशिकला सिंह, इं0 अवधेश यादव, इं0 आशुतोष मिश्र, इं0 जैनेन्द्र सिंह, डाॅ0 प्रतिभा त्रिपाठी, डाॅ0 तरून सिंह गंगवार, डाॅ0 मनीष सिंह, डाॅ0 सघर्ष सिंह, मोहिनी पाण्डेय, देवेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अन्तर्विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
3