लॉकडाउन में विद्यार्थी घर में रहकर करें परीक्षा तैयारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने छात्र-छात्राओं से की अपील

अयोध्या। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आह्वान पर डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से भावनात्मक अपील की है। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन किया गया है। इन लॉकडाउन के दिनों में सभी छात्र घर में रहकर ही परीक्षा की तैयारी करें। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने लॉकडाउन के दिनों में वर्क फ्राम होम के तहत सभी शिक्षकों को निर्देश प्रदान किया है कि छात्र-छात्राओं का पठ्न-पाठ्न का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए छात्र अपने शिक्षक से ऑनलाइन जुड़कर अपनी पढ़ाई जारी रखे। इस महामारी के संक्रमण से बचने लिए सभी छात्र-छात्राएं घर में ही रहे घर से बाहर नही निकले। कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समय-समय पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पूर्णतया पालन करते हुए अपने एवं अन्य को भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए जागरूक करे।
विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0राय ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि लॉकडाउन की स्थिति में आप स्वयं को एवं अपने घर को साफ-सुथरा एवं सैनिटाइज करें। किसी भी स्थिति में घर की लक्ष्मण रेखा पार करने का प्रयास न करें। हर एक घंटे के अंतराल पर साबुन से अपना हाथ अवश्य धोयें। स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम, योग एवं प्राणायाम करते रहे एवं सात्विक एवं पौष्टिक आहार ले। आप स्वस्थ्य रहेंगे तो भारत स्वस्थ रहेगा। साथ ही इन दिनों अपने शैक्षिक गतिविधियों के लिए शिक्षकों से ऑनलाइन सहयोग लें। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो0 अशोक शुक्ल ने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से अपील की है कि आपदा की इस घड़ी में देश को आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। यह सहयोग आप घर में रहकर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करके ही कर सकते है। इस महामारी ने निपटने के लिए हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। इन दिनों छात्र-छात्राएं अपने अध्ययन कार्य को निरन्तर बनाये रखने के लिए अपने विषय के शिक्षकों एवं एजुकेशनल ऑनलाइन एप का सहयोग प्राप्त कर सकते है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya