The news is by your side.

राहगीरों व गरीबों की सेवा में जुटे रहे समाजसेवी

लंच पैकेट व भोजन कराकर कमाया पुण्य

अयोध्या। सेवा भारती अयोध्या महानगर के तत्वावधान में कोरोना आपदा के समय अन्य प्रदेशों से अपने गंतव्य तक बाईपास के रास्ते पैदल राहगीरों व सरकार द्वारा चलाई गई बसों से यात्रियों के लिए नर सेवा नारायण सेवा भाव से जल व भोजन के पैकेट वितरित किये गए। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री आनन्द ने कहा कोरोना आपत काल मे बचाव के लिए सामाजिक दूरी और सामाजिक दायित्व निर्वहन दोनों ही जरूरी हैं। बता दें कि देवकाली बाईपास से अम्बेडकर नगर, व गोरखपुर को जाने वाले पैदल यात्रियों में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी हैं जो अपने गंतव्य तक शीघ्र पहुचना चाहते है प्रशासन की तरफ से उनके थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, हाथ धोने के लिए नगर निगम ने टैंकर की व्यवस्था भी की है,और प्रशासन का सहयोग करते हुए सेवा भारती के सदस्यों, स्वयंसेवकों ने मिलकर 5000 से अधिक भोजन व जल के पैकेट बंटवाए। इस सेवा कार्य मे नगर प्रचारक अनिल, नगर सह कार्यवाह श्यामधर दुबे, पवन, विकल्प, संदीप, व्यवस्था प्रमुख के एन सिंह, आरोग्य भारती अवध प्रान्त सहसचिव डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, सेवा भारती स्वावलम्बन प्रमुख डा आभा सिंह, अनीता द्विवेदी, आदि उपस्थित रहे।
केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने देश में फैले वैश्विक महामारी के कारण वर्तमान में लागू लॉक डाउन की परिस्थिति को देखते हुए सुदूर क्षेत्रों से अपने घर जा रहे तमाम गरीब व मजदूर लोगों के बीच स्थानीय रोडवेज बस स्टेशन, सहादतगंज बाईपास,रायबरेली बाई पास, नाका बाई पास व देवकाली बाईपास पर कुछ कुछ समय रुक रुककर कई सौ लोगों में भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। उक्त अभियान का नेतृत्व केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया उक्त अवसर पर जिला प्रशासन से नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया ने अपने हाथों से पैकेट बाँटकर अभियान की शुरुआत किया द्य वहीं मौके पर केन्द्रीय समिति में आज के व्यवस्था प्रभारी संजय श्रीवास्तव , तथा केन्द्रीय समिति के राजेश गौड़ (पार्षद),रोहिताश्व चन्द्र राजू ,सुप्रीत कपूर सुनील मौर्य,प्रताप बहादुर जायसवाल,रवि सिंह एवं सुमित साहू ने इन निर्धनों व असहायों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया। केंद्रीय समिति के केशव बिगुलर के अनुसार केंद्रीय समिति द्वारा निर्णय लिये गये निर्णय के अनुसार लॉक डाऊन के नियमों के अनुसार इस कार्य में चरणबध्द तरीके से अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाया जा रहा है , क्योंकि आने वाले समय में प्रतिदिन भोजन के पैकेट इसी तरह असहाय व गरीबों तथा निर्धनों के बीच केंद्रीय समिति वितरित करेगी, जिसमें स्थानीय जिला प्रशासन को सूचना रहेगी और उनका सहयोग केंद्रीय समिति को भी रहेगा।
कारोना के विरुद्ध छेड़ी गई जंग में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के सिपाहियों ने भी अपना सक्रिय योगदान प्रदान किया। स्थानीय साकेत इकाई के चेयरमैन अनूप मल्होत्रा और अध्यक्ष अनुराग वैश्य के नेतृत्व में सदस्यों ने पिछले दो दिनों से नगर में बाहर से आ रहे बेहाल, बेबस यात्रियों की सेवा का बीड़ा उठाया। इसके लिए बस स्टेशन पर नगर कोतवाल नीतीश कुमार श्रीवास्तव और सिविल लाइंस चौकी प्रभारी संजीव प्रकाश सिंह की मौजूदगी में तथा देवकाली बाईपास पर उन्हें भोजन पैकेट(पूड़ी सब्जी, तहरी) बिस्किट, पानी बोतल आदि की भरपूर व्यवस्था संस्था के सदस्यों ने की, जिसकी स्थानीय पुलिस प्रशासन और यात्रियों के साथ प्रादेशिक मुख्यालय ने मुक्त कंठ से सराहना की । यूथ हॉस्टल संस्था द्वारा किये गए सेवा कार्य में सचिव अनुज वैश्य ,उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय, संगठन सचिव प्रशांत केसरवानी, विवेकानंद पांडेय, कौशिक प्रमाणिक,अभिषेक निगम,मनोज सरीन,आशीष महेंद्रा आदि सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता प्रदान की।
वहीं म्यूजिकल आर्टिस्ट एन्ड साउंड एशोसिएशन के तत्वोधन में बब्लू गुप्ता ने शहर के काशी राम कालोनी में घर-घर जाकर लन्च पैकेट दिया करीब 700 लोगो को लन्च पैकेट दिया इस मौके पर शनी सोनकर जिओ ज्त्ज् इंजीनियर लव पाण्डेय महेश सोनकर सचिन अग्रहरि ने भी अपना योगदान किया बब्लू गुप्ता ने बताया कि जब तक लॉक डाउन खत्म नही होता तब तक प्रति दिन इसी तरह जिन लोगो को खाने की व्वस्था नही होती उनको भोजन करायेंगेजरूरत मंदो को सहायता जारी रखेगा।वही दूसरी तरफ देवकाली ओवरब्रिज के नीचे अलग अलग राज्यो से पैदल आने वाले तमाम दिहाड़ी मजदूर भाइयों को तहरी खिलाकर कर सहायता किया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.