-शहीदी सम्मान दिवस में सांसद अवधेश प्रसाद होगे मुख्य अतिथि
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के फॉर एवर लॉन में वीरांगना ऊदा देवी पासी व झलकारीबाई कोरी का शहीदी सम्मान दिवस 16 नवंबर को मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व फैजाबाद/अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद शिरकत करेंगे। शनिवार को समाजवादी पार्टी अनुसूचित प्रकोष्ठ के मिल्कीपुर विधानसभा के अध्यक्ष सोहनलाल रावत की अध्यक्षता में सहादतगंज सांसद आवास पर कार्यक्रम की तैयारी बैठक आयोजित की गई।
तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने लखनऊ के सिकंदराबाद चौराहे पर 16 नवंबर को 36 अंग्रेजों को मार गिराया था इसके बाद अंग्रेज ब्रिगेडियर ने पेड़ पर बैठी वीरांगना ऊदा देवी पासी को गोली मार दी थी उनके बलिदानी दिवस के सम्मान में और झलकारी बाई कोरी, संत रविदास और कई महापुरुषों व संतों के सम्मान में 16 नवंबर को फॉर एवर लॉन में सम्मान दिवस आयोजित किया जा रहा है। तैयारी बैठक में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।
अयोध्या जनपद के प्रत्येक गांव से लोग निकलकर 16 नवंबर को आयोजित होने वाले सम्मान दिवस में पहुंचेंगे। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि 9 नवंबर को पुणे सहादतगंज सांसद आवास पर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष ओपी पासवान, राम जी पाल,प्रहलाद रावत,सुनील कोरी, राम सतन कोरी, रमेश रावत,राजू कन्नौजिया प्रधान, श्यामलाल,राम अभिलाष सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।