तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागी सीख रहे स्काउटिंग के गुण
अयोध्या। विपरीत परिस्थितियों में स्काउटिंग क्रियाकलापो का स्थान महत्वपूर्ण है और यह बच्चों में मानवीय गुणों का विकास करती है उक्त विचार कुसुमा देवी स्मारक इंटर कॉलेज, पाली पूरब में आयोजित प्रथम द्वितीय सोपान शिविर में समापन के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य ने व्यक्त किए ।इस मौके पर उनके साथ जिला संगठन आयुक्त अनूप मल्होत्रा भी मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधक रेनू सिंह एवं हनुमान सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया एवं प्रधानाचार्य दिनेश दूबे ने सभी को बैज लगाकर स्वागत किया।
विगत तीन दिवसों से संचालित इस शिविर 110 प्रतिभागी स्काउटिंग के गुण सीख रहे है। मुख्य प्रशिक्षक मो. शकील ने स्काउटिंग इतिहास गांठे,बंधन, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत,ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, कम्पास, तम्बू निर्माण एवं संस्था की जानकारी के साथ अन्य विषय पर प्रशिक्षण दिया। समापन अवसर पर स्काउट गाइड की टोलियों ने प्राथमिक चिकित्सा, मीनार प्रदर्शन, प्रहसन, देश गीत आदि का रोचक प्रदर्शन किया।मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रमाणपत्र सौपकर सभी का उत्साहवर्धन किया।