अपर जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
फैजाबाद। किसानों, ग्रामीणांे एवं शहरी विद्युत बिल के बढ़ोत्तरी वापस नहीं हुई तो राष्ट्रीय लोकदल आंदोलन करेगा। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर राज्यपाल उ0प्र0 राजभवन लखनऊ को सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन रालोद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चैधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर विन्ध्यवासिनी राय को दिया गया है। उसमें मांग की गयी है कि किसानों की घरेलू बिल एवं नलकूप का बिल जो 260 प्रतिशत से 350 प्रतिशत तक बढ़ाया है उसे वापस किया जाये। प्रदेश की किसान विरोधी सरकारें जो गांवों मंे घोषित 18 घण्टे की न तो बिजली सप्लाई कर रही है ऊपर से किसानों का बिल इतना ज्यादा बढ़ा दिया है कि खेती करने वाला एवं ग्रामीण अपने को असहाय महसूस कर रहा है। यही नहीं किसानों को अपराधी मानते हुये बिजली के नये थाने खोल कर किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है जितना धन थानों पर खर्च कर रही है उससे किसानों की बिजली फ्री हो सकती है, उद्योगों को लाभ पहुंचाने हेतु सारे हथकडे अपना रही है सरकार उक्त बढ़ी बिजली बिल वापस नहीं हुई तो रालोद पूर प्रदेश मंे 13 जुलाई से 12 अगस्त तक ‘पोल खोल धावा बोल’ अभियान शुरु करेगा।
उक्त कार्यक्रम में रालोद जिलाध्यक्ष के अलावा प्रदेश महासचिव विश्ववेश नाथ मिश्र (सुड्डू मिश्र) जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव (गप्पू दद्दा) युवा जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, युवा जिला उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय, जिला महासचिव अवधेश रावत, करिया राम वर्मा, फागू राम वर्मा, नगर अध्यक्ष अरविन्द सिंह (महान्त), नेत राम वर्मा, करुणाकर दूबे, कुलभूषण मिश्रा, रज्जन मिश्र, गौतम तिवारी, सोनू यादव आदि लोग मौजूद रहे।