पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री से मिले सांसद
फैजाबाद। अयोध्या नगर निगम को शीघ्र गैस पाईप लाईन की सौगात मिलने जा रही है। इस सम्बंध में सांसद लल्लू सिंह ने पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की। अक्टूबर माह में नगर निगम क्षेत्र में बिछने वाली पाईप लाईन का शिलान्यास होगा। जिसके मुख्य अतिथि पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान होंगे।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि गैस पाईप लाईन बिछने से अयोध्या नगर निगम के करीब 38 हजार परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। 10 जुलाई को पाईप लाईन बिछाने का टेंडर होगा। सरकार की मंशा नगर निगम क्षेत्र के हर घर को गैस पाईप लाईन कनेक्शन देने की है।
उन्होने कहा कि सरकार ने उज्जवला योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये। जिससे गरीब महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिली। अब सरकार मध्यम वर्ग के लोगो को गैस का सिलेण्डर खत्म होने के बाद उसे बुक कराने तथा आने के इंतजार से मुक्ति के लिए पाईप लाइन के माध्यम गैस कनेक्शन देने जा रही है। अक्टूबर माह में इस योजना का शिलान्यास होगा जो अयोध्या नगर निगम के लिए एक बड़ी उपलब्धि के समान होगी।