अयोध्या। जनपद पुलिस ने पत्नी-बेटे की हत्या के आरोपी असम निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त बांका बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवा उसका चालान किया है।
सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने रविवार को बताया कि नगर कोतवाली के बछड़ा सुल्तानपुर मोहल्ला स्थित शिवपुरी कालोनी में हुई पत्नी-बेटे की हत्या के मामले में एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस के साथ सर्विलांस सेल को भी लगाया था।
नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय और सर्विलांस सेल प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की पुलिस टीम ने वारदात कर मौके से फरार असम प्रान्त निवासी शहजान खन्दकर (37) निवासी खुदरो फलादी थाना सरथेबारी जिला बरपेटा आसाम,हाल पता मोहल्ला बछड़ा सुल्तानपुर थाना कोतवाली नगर को साईं दाता कुटिया के पास से गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल खून लगा बाँका बरामद किया है।
प्रकरण में एड राजेंद्र तिवारी ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में शहजान खन्दकर का कहना है कि उसकी पत्नी अक्सर अन्य व्यक्ति से बात करती थी। मना करने के बावजूद उसने बात करना बंद नहीं किया,इसी बात से नाराज होकर घरेलू लकड़ी काटने वाले बांके से पत्नी के चेहरे पर कई बार वार कर व दुपट्टे से उसका गला कसकर हत्या कर दी।
बेटा शहाद खन्दकर (3) के जाग जाने और उसके यह सब देख रोने-चिल्लाने के कारण उसका भी गला कस दिया। बांके को घर के सामने पुलिया के पास झाड़ी में छिपाकर भाग निकला था।