विभिन्न मुद्दों को लेकर मिल्कीपुर तहसील में 26 को धरना देंगे सांसद अवधेश प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मिल्कीपुर के बाद जिला मुख्यालय पर होगा धरना प्रदर्शन

अयोध्या। रविवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने शहर के एक निजी होटल में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि एसडीएम अभिषेक सिंह पटेल को दोबारा सोहावल की कमान देना प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी गलत है, पता नहीं जिलाधिकारी किसके दबाव में काम कर रहे हैं।

सांसद ने कहा कि चाहे अयोध्या के विकास के नाम पर लूट का मुद्दा हो, चाहे 84 कोसी परिक्रमा के नाम पर किसानों के जमीन का अधिग्रहण का मामला हो या किसानों की जमीन जबरदस्ती लेने का हो,चाहे कानून व्यवस्था हो, सभी मुद्दे को लेकर 26 अप्रैल को मिल्कीपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। सांसद ने कहा कि भाजपा और उनके संगठन के लोग और वर्तमान सरकार इस देश में अमन चैन भाईचारा बिगाड़ना चाहते हैं। भाजपा सरकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलना चाहती हैं।

सरकार व भाजपा संगठन के लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं की जनता की जो जवलंत समस्याएं हैं चाहे कानून व्यवस्था की है, संविधान की है और तमाम विकास योजनाएं हैं जिसमें सरकार हर प्रकार से फेल हो रही है उससे जनता का ध्यान भटकाया जा सके। सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करना चाह रही है। इसके पीछे भाजपा का यह दृष्टिकोण है की जो आरक्षण है उसे ख़त्म करना चाहती है। यह आरक्षण भीख नहीं है संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है।

आरक्षण के तहत नौकरी ना देना पड़े इसलिए भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं को निजी हाथ में बेचना चाह रही है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर बयान देते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि उनके घर पर हमला किया जाना उनके परिवार वालों की जान का खतरा पैदा किया जाना और भीड़ इकट्ठा किया जाना क्या ये उचित है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमित प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय, शशांक शुक्ला, गुलाब यादव सहित सपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya