-शिकायत के बाद भी नहीं जाग रहा विद्युत विभाग
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र के इनायत नगर विद्युत उप केंद्र के अंतर्गत हिसामुद्दीनपुर पूरे भीमाताली गांव का 25 केवी का ट्रांसफार्मर एक पखवारे से जला हुआ है। जिससे पूरा गांव अंधेरे में है। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। इसके बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ट्रांसफार्मर को न बदले जाने को लेकर ग्रामीणों का रोष गहराता जा रहा है।
भीमाताली गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग की तरफ से 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। यह ट्रांसफार्मर 15 दिन पहले जल गया। इससे करीब सौ घर अंधेरे में डूब गए। ग्रामीणों ने तत्काल ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग को दिया था। विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर बदलकर जैसे विद्युत सप्लाई शुरू कराता है तत्काल ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर जल जा रहा है 15 दिनों से बिजली विभाग के चल रहे इस खेल से विद्युत उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।
बिजली के अभाव में एक तरफ जहां लोग उमस भरी गर्मी में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, वहीं पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिन लोगों ने इनवर्टर लगा रखा है, उसकी बैट्री चार्ज न होने से शोपीस बन गई हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ रही । मोटर न चलने से खेती का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
राम भवन यादव ,इन्द्र प्रकाश तिवारी, पंकज तिवारी, जातवेद त्रिपाठी, विजय तिवारी, कन्हैयालाल,राजेश, प्रधान प्रतिनिधि राम भवन यादव आदि ग्रामीणों ने विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर 63 केवीए लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की देर शाम को ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बनवाया गया लेकिन सप्लाई संचालित नहीं हो सकी।
उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित सिंह ने बताया कि अधिक लोड होने के चलते ट्रांसफार्मर जल जा रहा है 63 केवी के ट्रांसफार्मर के लिए पत्राचार किया गया है जल्द ही लगवा दिया जाएगा।