तुलसी स्मारक भवन में अभियान का होगा शुभारम्भ
फैज़ाबाद। होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस से लेकर विश्व होम्योपैथी दिवस तक एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर दोनों महत्वपूर्ण दिवसों को जोड़ कर मनाने की पहल की जाएगी।आयोजन की रूपरेखा एवं तैयारियों को लेकर श्रंगारहाट अयोध्या में हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान के कार्यालय में हुई बैठक में होम्योपैथी महासंघ के महासचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा सेवाभावी संगठनों एवं जनसहयोग से आमजन को स्वास्थ्य के सभी आयामो से परिचित कराने के लिए प्रेरणा, प्रोत्साहन, व उचित परामर्श ,इन तीनो तरीकों से जागरूकता हेतु जनसंवाद के रूप में एक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिससे तमाम भ्रांतियों का भी समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा आयोजन पूर्णतः समयबद्ध होगा। सहयोगी संयोजक डॉ सम्राट अशोक मौर्य ने महासंघ की सभी संगठनों को एक उद्देश्य के लिए एकसाथ आने , व होम्योपैथी के प्रचार प्रसार हेतु जनसामान्य की सहभागिता को उपयोगी पहल बताते हुए कहा स्वास्थ्य का संदेश जन जन तक पहुँचे तभी वह सार्थक होगा। आयोजन में जनपद के एवं बाहर के भी होम्योपैथ चिकित्सकों आमजनता सभी आमंत्रित हैं।
बैठक में डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ सम्राट अशोक मौर्य, डॉ प्रेमचन्द, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ सितांशु , आदि उपस्थित रहे