पुलिस के जवानो को चुस्त दुरूस्त रखने हेतु खुला हाइटेक जिम

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

जब स्वस्थ होगा शरीर तभी दे पायेंगे अच्छी सेवा : आशीष तिवारी

अयोध्या। पुलिस लाइन में सांसद लल्लू सिंह व नगर विधायक वेद प्रकाश द्वारा मंगलवार को पुलिस कर्मचारियों के लिए हाईटेक जिम का उदघाटन किया गया। पुलिस के जवानों को शारीरिक रूप से फिट रखने तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए जवानों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस लाइन में आधुनिक जिम खोला गया है। जनप्रतिनिधि सासंद व नगर विधायक ने जिम का उद्घाटन किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी व अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा पुलिस कर्मी मौजूद रहें। यह जिम रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परिसर में बनाया गया है। जिसमें पुलिस जवान तैनाती के बाद कुछ समय जिम में दे सकेंगे तथा स्वंय को फिट रख सकेंगे।
इस जिम में तमाम उपकरण हैं जिसके प्रयोग से पुलिसकर्मी खुद को फिट रखेंगे। इससे पुलिस कर्मियों के घर की महिलाएं, पुरुष व बच्चे भी जिम में कसरत कर अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकते हैं। सुविधा के लिए एक कोच को भी तैनात किया गया है, ताकि यहां पर ट्रेनिंग शेड्यूल के मुताबिक कर्मचारियों को एक्सरसाइज कराई जा सके। भविष्य में भी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग शेड्यूल भी चलाए जाएंगे ।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने पुलिस जवानों से कहा कि पुलिस लाइन में जिम का भरपूर लाभ उठाएं और मेहनत कर अपने को फिट और स्वस्थ्य बनाए इससे आप लोगो की परफामेंस में सुधार होगा। जिससे बेहतर ढंग से पुलिस काम कर सकेगी। उन्होने कहा कि पिछले कुछ समय से पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों काम के लोड के चलते वह अपनी सेहत पर जरा भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। कई पुलिस कर्मियों का वजन बढ़ गया है। जिसे ठीक करना जरूरी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya