राष्ट्रवाद की परिकल्पना को साकार करना हिन्दू युवा वाहिनी का उद्देश्य: राजदेव सिंह
अयोध्या-फैजाबाद। उदासीन आश्रम में पत्रकार वार्ता के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी का उद्देश्य हिंदू धर्म को संरक्षण प्रदान करना व राष्ट्रवाद की परिकल्पना को साकार करना है पिछले 1 साल से बंद सदस्यता पुनः चालू की जाएगी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा फैजाबाद में 25 तथा 26 अगस्त को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी में ब्लॉक स्तर पर पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां प्रदान की जाएंगी। उदासीन आश्रम के महंत भरत दास जी महाराज के सानिध्य में हिंदू युवा वाहिनी की मण्घ्डलीय व जिला बैठक व का आयोजन किया गया। हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि 29जुलाई को बाराबंकी 22 जुलाई को सुल्तानपुर 28 जुलाई को अमेठी 1 अगस्त को अंबेडकर नगर जिला बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया की सभी ब्लॉकों में बैठक की तिथियां तय कर दी गई है। हर ब्लॉक में प्रथम चरण में 100 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की जाएगी। जिसमें से पूर्णकालिक कार्यकताओं का चयन किया जायेगा। इसके बाद में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला संयोजक संजय सिंह, जिलाध्घ्यक्ष राकेश सिंह, जिला महामंत्री ललित सिंह, महानगर अध्यक्ष शंभूनाथ जायसवाल, जिला उपाध्घ्यक्ष संतोष सिंह, व सभी मण्घ्डल के सभी जिलों के प्रभारी, संयोजक, अघ्यक्ष व महामंत्री मौजूद रहे।