The news is by your side.

रोजगार मेले में 173 को मिली नौकरी

300 से अधिक अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग

फैजाबाद। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की 05 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की गयी। सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा आई0टी0आई0 प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का चयन कंपनी ट्ेनी पद पर किया गया। सुजुकी मोटर्स के लिए कुल 157 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में भाग लिया, जिनमें से कुल 100 का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त शिवशक्ति बायोटेक्नोलाॅजी, गार्विन जेनेटिक्स, तथा ग्रोफास्ट आॅर्गैनिक डायमण्ड द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के पदों पर कुल 47 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। पोन्टी चढ्ढा फाउन्डेशन द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद हेतु 26 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सुजुकी मोटर्स के एच0आर0 अशोक पाठक, तथा प्रीति, शिवशक्ति केे एच0आर0 पंकज गौतम, गार्विन जेनेटिक्स के एच0आर0 नुसरत अली, ग्रोफास्ट आॅर्गेनिक के एच0आर0 दीपक पाण्डेय, तथा पोन्टी चढ्ढा के एच0आर0 सलिल त्रिवेदी द्वारा चयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। मेले के आयोजन में कार्यालय के राकेश कुमार मौर्या, अशोक कुमार, अजीत सिंह, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, रामानन्द द्वारा सहयोग किया गया।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

Comments are closed.