The news is by your side.

चौराहे पर मृतक का शव रखकर हाईवे किया जाम

अधिकारियों के आश्वासन के बाद टूटा जाम

सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के पिलखावां गांव में भूमि विवाद को लेकर 14 अक्टूबर को हुई दो पक्षो में मारपीट की घटना में घायल युवक मंगल सिंह उम्र 33 वर्ष की इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराया। अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पायी पुलिस की लापरवाही को लेकर रविवार को शव को अंतिम संस्कार करने से पहले सैकड़ो ग्रामीणों ने मुबारकगंज चैराहा हाइवे पर रख कर रोड जाम कर दिया।सुबह 9 बजे शुरू हुआ जाम लगभग डेढ़ घंटे चला। हाइवे की दोनों पटरी पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। मौके पर पहुँचे एस पी आर ए संजय कुमार, एस डी एम सोहावल राजीव कुमार शुक्ला,सी ओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने ग्रामीणों को 24 घंटे में कार्यवाही करने का भरोसा दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और रोड जाम टूटा।मामले में पुलिस ने गांव निवासी एक लेखपाल राम शंकर गुप्ता सहित कुल 6 लोगो को गंभीर धाराओं में आरोपी बनाया और केस दर्ज किया है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  समर होमवर्क लोड को न बनने दें अवरोध : डॉ आलोक मनदर्शन

Comments are closed.