-
महासभा की राज्य कार्यसमिति बैठक में हुई विभिन्न चर्चा
-
यादव रेजीमेंट बनाये जाने की उठी मांग
फैजाबाद। उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा राज्य कार्यसमिति की बैठक और मण्डलीय सम्मेलन का आयोजन सनबीम स्कूल सभाकक्ष में किया गया। यादव महासभा ने स्वजातीय उत्थान को दरकिनार करते हुए अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण की वकालत किया जिससे यह सम्मेलन भाजपा प्रायोजित बनकर रह गया। बैठक में लोकसभा चुनाव के बाद मन्दिर निर्माण कारसेवा के माध्यम से कराने के लिए मुस्लिम समाज का आहवान किया गया।
सम्मेलन में महंत मोहन दास, डाॅ. राजपति यादव, महंत भवनाथ दास, राम सागर यादव आदि ने विचार व्यक्त किया। पारित प्रस्ताव के माध्यम से प्रदेश में राजकीय सेवा मे तैनात अधिकारियों को उपेक्षित किये जाने का आरोप लगाया गया। यह भी कहा गया कि अधिकांश जिलों में यादव समाज के लोगों पर झूंठे मुकदमें कायम किये जा रहे हैं और उन्हें दोयम दर्ज का नागरिक घोषित करने का षडयंत्र किया जा रहा है इस मुद्दे को लेकर यादव महासभा आन्दोलन करेगी।
पारित प्रस्ताव के माध्यम से भारतीय सेना में यादव रेजीमेंट गठित करने की मांग केन्द्र सरकार से की गयी। प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश यादव मौजूदा समय में अस्वस्थ हैं इसलिए रामशंकर यादव को कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। सम्मेलन व बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।