गोसाईगंज। स्थानीय दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों पर छापा मार कर दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। दीपावली के त्यौहार पर बाजार में मिलावटी खोवा व केमिकल से बनी मिठाईयों का जोर रहता है। मिलावटी मिठाईयों पर रोकथाम के उद्देश्य से शनिवार को दोपहर में नगर के गोसाईगंज बाजार एवं तेलियागढ़ रामगंज रोड प्रोविजन की दो दुकानों पर फूड एवं खाद्य संरक्षक अधिकारी राजेश गुप्ता अपने टीम के साथ मिल कर छापे डाले तथा दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि दुकानों पर पर्याप्त सफाई रखे व उन्हें खुले में न रखे।
खाद्य अधिकारियों द्वारा मिठाई की दुकानों पर छापे की खबर फैलते ही बाजार की सभी किराने प्रोविजन मिठाई की दुकानें बंद हो गई। मिठाई विक्रेताओं में सारे दिन हडकंप मचा रहा। अपनी अपनी दुकानें बंद कर दुकानदार गायब हो गए।
Check Also
स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
गोसाईंगंज। थाना महराजगंज इलाके में निर्माणाधीन बाईपास पर तीव्र रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार …