-
घायलों को जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रिफर
-
संत कबीरनगर से अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे लोग
-
अगला टायर फटने से हुई दुर्घटा, घंटो जाम रहा एनएच 28 हाईवे
रुदौली । राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित भेलसर चैराहे पर राम नरेश होटल के पास शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे फैजाबाद से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो का टायर फट गया असन्तुलित होकर गाड़ी रोड पर ही कई बार पलटी जिससे स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए ।गाडी में सवार दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया । घटना इतनी जबरदस्त थी कि घायल बुरी तरह से स्कार्पियो में फंस गए थे जिनको पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला ।
घटना की सूचना मिलने पर सीओ रुदौली अमर सिंह कोतवाल विश्वनाथ यादव व चैकी प्रभारी भेलसर विनोद सिंह मय हमराही सिपाहियो के साथ मौके पर पहुँच गए और घायलो को तत्काल नेशनल हाइवे व 108 की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया ।जहां डाक्टरों ने जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद व जावेद पुत्र खलीलुर्रहमान निवासी 60 वाघ नगर थाना दुधारा जिला सन्तकबीरनगर को मृत घोषित कर दिया जबकि मोहम्मद इब्राहिम पुत्र शेर अली व महफूज पुत्र अशरफ अली की हालत गम्भीर होने के कारण डॉ. राजेश सिंह ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया ।सभी घायल भी भी वाघ नगर थाना दुधारा जिला सन्तकबीर नगर के बताये जा रहे है जिनकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है । सीओ अमर सिंह ने बताया कि मृतक जाकिर हुसैन के पिता माजिद अली हज कर वापस लखनऊ आ रहे थे जिनको लेने परिजन लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे थे ।
हादसे के बाद राष्ट्रीय राज मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई ।व ाहनो की लम्बी कटारे लग गई । पुलिस प्रशासन ने घायलो को इलाज के लिये एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजने के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी को हाइवे से हटवाकर जाम खुलवाया तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया।